साथी फाऊंडेशन ने मनाया अपना 8 वां वर्षगांठ किया पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन !

0 Comments

धनबाद : समाजिक संस्था साथी फाऊंडेशन ने अपना 8वां वर्षगांठ वासेपुर स्थित अपने स्कूल मे बड़े ही धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई। तत्पश्चात संस्था के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में साथी फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, मानव अधिकार प्रोटेक्शन झारखंड के महासचिव मुख्तार अहमद, युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष सह साथी फाउंडेशन के संयोजक दिलीप सिंह उपस्थित हुए।

वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप मे साथी फाउंडेशन के संरक्षक शुभंकर मित्रा और संदीप कौशल,प्रदीप सिंह, अफजल खान, शमीम अख्तर, भारती दूबे, डॉ मासूम आलम, फिरदौस खान, तबरेज खान, रवि शेखर आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों को शॉल और मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी फाऊंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम ने की। वहीं मंच का संचालन समाजिक कार्यकर्ता परवेज खान एवं धन्यवाद ज्ञापन हाजी जमीर आरिफ ने किया।

जबकि कार्यक्रम में माया डिजिटल स्टूडियो के संचालक इसरार उल हक, जॉब वाले एकेडमी के संचालक विकास चतुर्वेदी, पाठक क्लासेस, आविष्कार डायग्नोस्टिक, बिहार राज्य के गया जिला के इश्तियाक अख्तर आदि ने प्रायोजक की अहम भूमिका बखूबी निभाई।

मौके पर साथी फाऊंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम ने बताया की बीते माह 15 दिसंबर को उन्होंने टैलेंट हंट क्विज कंपटीशन का आयोजन मदर हलीमा स्कूल में किया था, जिसमे धनबाद जिला के कई स्कूल व कॉलेज के सैकड़ों बच्चे सम्मिलित हुए थे। उनकी संस्था के द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथिगण के हाथों प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद राशि देकर उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित करने का कार्य किया गया।

मौके पर कई स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थीगण समेत सैकड़ों लोग मौजुद थे। सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षिका निमा परवीन, तय्यबा परवीन, कलीम सर, ग़ुलाम अनवर,उमराज ताज, अलकमा परवीन, शबा परवीन, तरन्नुम, सोनम सहित संस्था से जुड़े सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *