साथी फाउंडेशन की टीम के दुआरा आज स्टेशन के पास एक लावारिस लड़का जो पिछले 10दिनों से रोड पर बीमार होकर पढ़ा था कोई उसे धेयान नही दे रहा था उसके बॉडी से ब्लड गिर रहा था और गन्दा महक रहा था उसका पैर भी टुटा था मुझे जैसे कॉल आया की एक लड़का रोड पर पढ़ा है तो में जाकर उसका हल देखा तो चिल्ला रहा था दर्द से तुरंत में उसे उठा कर एम्बुलेंस से pmch हॉस्पिटल लेगया और ट्रीटमेंट चालू कराया ताकि अपना जिन्दगी फिर से जी सके इस कार्य में सचिव इरफ़ान आलम,आमिश, आदि ने योगदान दिया।